- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
योगेश ऋषिका
सीकर। महामंडलेश्वर श्री महंत श्री 1008 शंकर दास जी बापू के सानिध्य में सीकर स्थित श्री बाबा रामदास बगीची धनजी मनजी का मोहल्ला पुलिस लाइन रोड में आज रविवार 30 अप्रैल से अनिश्चित समय तक अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
बगीची के कमल दास जी महाराज चिलम दास जी महाराज ने बताया कि रामनवमी महोत्सव के उपलक्ष मे 30 अप्रैल से बाबा रामदास की बगीची में वेद पंडितों द्वारा अखण्ड रामायणपाठ किया जाएगा बाबा रामदास बगीची के महाराज कमलदास जी ने सभी भक्तों से निवेदन किया किया है कि अधिक से अधिक संख्या मे मन्दिर में पधार कर इस आयोजन को सफल बनाए व पुण्य के भागी बने।
- Advertisement -