- Advertisement -
मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस जुटी जांच में, महाराष्ट्र में सप्लाई होना था पार्सल
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जालूपुरा थाना पुलिस ने एक कोरियर पार्सल जब्त किया है, जिसमें बड़ी संख्या में अवैध मोबाइल सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक जैसी संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं। यह पार्सल महाराष्ट्र भेजा जा रहा था और माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल अपराधिक गतिविधियों में किया जाना था।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, दिनेश एमएन के निर्देशन और उप महानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव व सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत ने किया।
- Advertisement -