- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। उपखंड क्षेत्र के बनेठा पुलिस ने अवैध बजरी की रोकथाम को लेकर शनिवार को एक चेजा पत्थर से भरे हुए टैक्टर को मय ट्राली जप्त किया है।जबकि चालक फरार हो गया। थानाधिकारी रामगिलास गुर्जर ने बताया कि लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाई के दौरान उनके अधिनस्थ गठित टीम हैड कांस्टेबल हनुमान ,रघुवीर , मुकेश,तथा परशुराम ने ईसरदा बांध के कच्चे रास्ते से एक ट्रेक्टर बिना नम्बरी मय ट्राली चेजा पत्थर से भरी हुई आती दिखाई दी जिसे रोकने पर चालक पुलिस को देखकर भरी हुई टेक्टर ट्राली को छोडकर फरार हो गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर पत्थर से भरी हुई ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।साथ ही अवैध बजरी एवं पत्थर के खनन व परिवहन पर गस्त निगरानी जारी है।
- Advertisement -