मातृ पितृ भक्ति के सर्वोच्च उधारण है परशुराम जी-पंडित सुरेश मिश्रा
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया – सर्व ब्राह्मण महासभा एसोसिएशन ऑस्ट्रेलिया के तत्वावधान में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया में बसे प्रवासी भारतीयों एवं ब्राह्मण समाज के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया।
इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम मातृ और पितृ भक्ति के सर्वोच्च प्रतीक हैं। उन्होंने तप, बल और शौर्य के माध्यम से अत्याचारियों का नाश कर समाज में धर्म की स्थापना की। भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार हैं, जिनके जीवन से आज भी हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण महासभा ऑस्ट्रेलिया इकाई के अध्यक्ष रवि शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम न केवल ब्राह्मण समाज के पूज्य हैं, बल्कि वे सम्पूर्ण मानवता के लिए श्रद्धा और प्रेरणा के स्रोत हैं। कार्यक्रम में न केवल ब्राह्मण समाज बल्कि विभिन्न समुदायों से जुड़े हुए अनेक प्रवासी भारतीयों ने भी सहभागिता निभाई।
पूरे आयोजन के दौरान भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना और यज्ञ का आयोजन हुआ। उपस्थित सभी सदस्यों को भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष आशीर्वाद स्वरूप प्रतीक चिन्ह और प्रमाणपत्र भी भेंट किए गए। सभी ने मिलकर भगवान परशुराम के आदर्शों का पालन करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में रवि शर्मा, अमित शर्मा ,राज शर्मा, रचित चतुर्वदी,रश्मि शर्मा और ऋतु शर्मा ने भी संबोधित किया ! महासभा के कई पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वातावरण श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत रहा।इस अवसर पर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले हमारे भारतीयों के लिए का मौन व्रत रखा गया एवं श्रद्धांजलि दी गई इस बार कश्मीर में हुए घटनाक्रम को देखते हुए शोभा यात्रा कैंसिल कर दी गई है।