लोक टुडे न्यूज नेटवर्क पूनम विशाल
लक्ष्मणगढ़ सीकर। लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के बिड़ोदी छोटी व झाड़ेवा गांव के ग्रामीण अवैध अतिक्रमण के मामले को लेकर आज लक्ष्मणगढ़ उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी मोहरसिंह मीणा को एक ज्ञापन सौंपा। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि बिड़ोदीछोटी व झाडेवा गांव की मुख्य सड़क पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा डामर सड़क स्वीकृत की गई। लेकिन उक्त सड़क की चौड़ाई को लेकर राजस्व रिकार्ड के आधार पर 20 होनी थी। लेकिन उक्त सड़क पर कई स्थानों पर अवैध अतिक्रमण के कारण आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही
श्मशानघाट में आने जाने के दौरान भी काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उक्त अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए जिससे ग्रामीणों को उग्र आंदोलन नहीं करना पड़े।