लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। राज्य सरकार के कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर अंत्योदय सेवा शिविर का जिला स्तरीय समारोह कृषि ऑडिटोरियम टोंक में आयोजित हुआ । आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में पिंजरा पोल गौशाला जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंत्योदय सेवा शिविर का जिला स्तरीय समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें श्रमिकों , स्ट्रीट वेंडर, प्रधानमंत्री शहरी आवास की प्रथम किस्त , दस्तकारी को ब्याज अनुदान ,दिव्यांगों को स्कूटी ,ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी आदि उपकरण दिए गए साथ ही मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना ,स्वनिधि योजना, आयुष्मान बाल संभल योजना, मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र योजनाओं का शुभारंभ किया गया। टोंक में आयोजित कार्यक्रम में देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि दिव्यांगों को हर संभव मदद दी जाए एवं सभी दिव्यांग जनों को सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए व सभी का दायित्व है कि दिव्यांगजनों को उनकी योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित होना चाहिये ।इन्हें समान अवसर समान अधिकार देकर मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास हमारी सरकार कर रही है । निवाई विधायक राम सहाय वर्मा ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है। युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं । निजी क्षेत्र में युवा शक्ति को तैयार किया जा रहा है ।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ .सौम्या झा, एडीएम रामरतन सोकरिया, सीईओ परशुराम धानका ,समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक धर्मराज प्रतिहार, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नवल खान, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बेरवा, दिव्यांगजन कल्याण समिति के सचिव शंभू दयाल बेरवा ,उप सचिव अशोक कुमार सैनी उनियारा ,मुकेश सैनी अलीगढ़, पवन पारीक उनियारा ,साथ ही इस दौरान कई लाभार्थी व अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।