लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । शहर के बावड़ी के चौक स्थित श्री प्याल के बालाजी मंदिर में मंदिर समिति द्वारा अन्नकूट का भोग लगाया गया।
प्याल के बालाजी मंदिर समिति के किशन बढ़ाया,जगदीश साहू ने बताया कि बालाजी को मालपुए, पूडी, पकौड़ी ,दाल , राम भाजी का भोग लगाकर भक्तों को पंगत प्रसादी जीमाई गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया साथ ही भगवान की फूल बंगला झांकी सजाई गई, मंदिर पर आकर्षक विधुत सजावट की गई। सांयकाल बालाजी की महा आरती की गई। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पठन भी किया गया । अन्नकूट महोत्सव में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं ने भी भाग लिया।इस अवसर पर प्याल के बालाजी मंदिर संरक्षक रमेश बढ़ाया, अध्यक्ष धर्मेन्द्र मित्तल, नरेश गुजर ,किशन बड़ाया, विनोद मेंहदीवाले, नरेश बंसल ,राकेश बड़ाया,शकर लाल ठाड़ा,बाबू लाल कासलीवाल,आलोक बड़ाया,लक्ष्मी कांत आकड, रमेश जांगिड,गोपाल जैन ,महेश खंडेलवाल ,अजय गुप्ता ,बाबू लाल मेहँदीवाले ,नमों नारायण गोत्तम ,किशन सर्राफ,रविशंकर शर्मा सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं महिला भक्त उपस्थित थे।