जयपुर । वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद शर्मा ,मुकेश राजपुरोहित ,संदीप शाह और सुनील बेनीवाल राजस्थान हाई कोर्ट के नए जज होंगे । राजस्थान हाई कोर्ट के इन चारों में जजों की नियुक्ति के आदेश राष्ट्रपति ने जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कि कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी थी । 5 मार्च को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन चारों नामों की सिफारिश की थी। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजों की सिफारिश को केंद्र सरकार की मंजूरी देने के बाद आज राष्ट्रपति ने चारों जजों के नाम को मंजूरी दे दिया ।इसके साथ राजस्थान में चार नए जज मिलेंगे और लंबे समय से राजस्थान हाई कोर्ट में निलंबित मामलों के निस्तारण में राहत मिलेगी ।राजस्थान हाई कोर्ट के जज मिलने से यहां के वकीलों में खुशी का इजहार किया है ।लोग भी इन चारों को बधाई देने में लगे है।
राजस्थान हाई कोर्ट का न्यायाधीश बनने के साथ ही मुकेश राजपुरोहित के घर पर उन्हें और उनके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया।