लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
पूनम विशाल
लक्ष्मणगढ़ के माकपा कार्यालय में आज सीकर सासंद कामरेड अमराराम चौधरी ने आमजन की समस्या को लेकर जनसुनवाई की ओर परिवादियों को उचित समाधान का अश्वासन दिया।
जनसुनवाई के दौरान शहर के ऐतिहासिक धरोहर नरोदडा गेट को बंद करने सहित पानी बिजली व सड़क की समस्यायों को लेकर करीब दो दर्जन से ज्यादा शिकायत लेकर परिवादी पहुंचे। आमजन की समस्याओं को सुनने के बाद सीकर सासंद कामरेड अमराराम चौधरी ने कहा कि सीकर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में आमजन की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई सुनवाई का कार्यक्रम किया जा रहा है। अमराराम ने कहा कि अन्धेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति पैदा हो रही है। शहर के ऐतिहासिक धरोहर नरोदडा गेट पर कब्जा करके आम रास्ता ही बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार व अधिकारी मौज कर रहे है किसी को जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर कलेक्टर को कहेंगे ओर प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि रास्ता खोला जाएं। सांसद अमराराम ने कहा कि राजस्थान नहर के पानी को लेकर हजारों करोड रुपए खर्च होने के बावजूद भी 15 दिन से पानी नहीं आ रहा है। लोग परेशान हो रहे हैं। वही लक्ष्मणगढ़ शहर में स्ट्रीट लाइट रात को नहीं बल्कि दिन में जल रही है। और जनता रात को अंधेरे में रहती है।