लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
यहां भाजपा की ओर से संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती पर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरती भगोटिया ने मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुएकहा की अंबेडकर को भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है ।डॉ. भीमराव अंबेडकर एक महान समाज सुधारक, न्यायविद, अर्थशास्त्री और राजनीतिक नेता थे। उन्होंने दलित समाज के उत्थान और भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके योगदान को आज भी याद किया जाता है ।और उनकी विचारधारा से पूरे विश्व को प्रेरणा मिलती है ।
पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शंकर लाल ठाडा ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ आंबेडकर ने 21 साल की उम्र तक लगभग सभी धर्मों की गहरा अध्ययन किया था।डॉ. अंबेडकर ऐसे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने अर्थशास्त्र में पीएच डी विदेश में जाकर की थी।उनके पास कुल 32 डिग्रियां थीं, जो उनकी शिक्षा और समर्पण को दर्शाती हैं।आजाद भारत के पहले कानून मंत्री बाबासाहेब ही थे भारत के राष्ट्रीय ध्वज पर अशोक चक्र लगाने का श्रेय डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को ही जाता है।जयपुर भाजपा प्रभारी नरेश बंसल ने कहा की डाक्टर अंबेडकर ने जातिवाद के खिलाफ आवाज उठाई और दलित समाज के उत्थान के लिए काम किया ।उन्होंने दलितों के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए संघर्ष किया । दलितों के अधिकारों की रक्षा के लिए कई कानून बनाए और सामाजिक सुधारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
मंडल अध्यक्ष ममता साहू ने कहा की डॉ. साहब का यह दृष्टिकोण दर्शाता है कि वे केवल सामाजिक समानता ही नहीं, बल्कि आधुनिक भारत के ढांचे को लेकर भी एक स्पष्ट, आलोचनात्मक और दूरदर्शी सोच रखते थे ।संगोष्ठी कार्यकम में सयोजक नमो नारायण गोत्तम ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में किसान नेता कैलाश चौधरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता बड़ाया, माया सुवालका, अभिलाषा आकड़, मदन मोहन आकड़ , आशा राम चौधरी पार्षद, मनोज शर्मा, मसरूर अहम्मद, महावीर पांचाल, किशन खिची, चतुरबिहारी शर्मा ,राहुल खांडल ,रवि शंकर शर्मा, रघु शर्मा, चेतन पारीक, लोकेश सैनी, रविन्द्र सोनू सेन ,चंचल पारीक, शम्भू सेन, संजय शर्मा, महावीर कुशवाहा, जगदीश साहू, विजेंद्र कुशवाहा, पूर्व फोजी नारायण गूर्जर सहित सभी भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे ।