लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
हेमराज शर्मा की रिपोर्ट
झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में
जैन समाज प्रवक्ता यशवंत जैन ने बताया की अकलेरा नगर में श्री अजितनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर अध्यक्ष पारस जैन लुणावत एवं श्री आदिनाथ जैन दिगंबर मंदिर अध्यक्ष जगदीश जैन (गुलखेड़ी वाले)की अध्यक्षता मे सामूहिक रूप से भगवान की रथ यात्रा निकालकर भगवान महावीर स्वामी का 2624 वां जन्म कल्याणक बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सुबह से ही मन्दिर मे पूजा अर्चना हुई, उसके बाद पुरे नगर मे भगवान महावीर की पालकी का भ्रमण हुआ, जिसमे महिला मण्डल, युवा मण्डल, एवं समाज के सभी बंधुओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । भगवान महावीर के बताये सन्देश “अहिंसा और जीओ और जीने दो ” को जीवन मे अपनाने का संकल्प लिया। रथयात्रा में घोड़ी पर समाज की धर्मध्वजा लेकर चलने का लाभ समाज सचिव मोहित दर्शील कोठारी ने लिया । भगवान की पालकी लेने का सौभाग्य समाज के युवा अनुराग खजाँची, धीरेन्द्र सुराणा, किशन जैन, समकित मेहता, सुनील लुणावत को मिला। रथयात्रा के वापस मन्दिर मे पहुंचने के बाद समाज द्वारा पाठशाला मे निरंतर आने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया, तत पश्चात प्रभावना वितरित की गयी। सभी समाज बंधुओ ने एक दूसरे को भगवान महावीर के जन्मकल्यांक की बधाई एवं शुभकामनायें दी।