लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
धर्मशाला विकास के लिए उपसमितियां गठित करनी होंगी: गोपाल माली
भीलवाड़ा/ पुष्कर। (विनोद सेन) अखिल भारतीय माली सेवा सदन पुष्कर धर्मशाला की प्रबंध कार्यकारणी की प्रथम बैठक पुष्कर स्थित माली समाज की धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नव निर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण भाटी ने की।
प्रबंध कार्यकारणी के पदाधिकारी डॉ. अजय सैनी ने बताया कि इस बैठक में धर्मशाला से जुड़े कहीं अहम मुद्दों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। साथ ही संस्था के महासचिव कैलाश चौहान ने बैठक का एजेंडा बताया। वहीं संस्था के कोषाध्यक्ष बलदेव राम कच्छावा ने अब तक का आय-व्ययका विवरण प्रस्तुत किया।
जिसे ध्वनि मत से उपस्थिति कार्यकारिणी सदस्यों ने पास किया। प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के संरक्षक ताराचंद गहलोत ने संस्थान की आने वाली योजनाओं और कार्य के बारे में विस्तार से बताया। संस्थान के उपाध्यक्ष व राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान का आय-व्यय का ब्यौरा प्रति माह मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए सभी कार्यकारिणी सदस्यों को भेजना चाहिए। वही धर्मशाला के कार्यो के लिए विभिन्न उप समितियां गठित की जावे।