लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
साध्वी विजयप्रभा मसा आदि ठाणा के सानिध्य में हुआ पोस्टर का विमोचन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मेवाड़ भास्कर, उप प्रवर्तक गुरुदेव कोमल मुनि मसा की प्रेरणा से अपोलो हॉस्पिटल इंटरनेशनल लिमिटेड एवं श्री अंबेश सौभाग्य नवयुवक मंडल संयुक्त मेवाड़ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर दिनांक 13 जुलाई को माणिक्य नगर रोड टीबी हॉस्पिटल के पास स्थित अहिंसा फार्मेसी में आयोजित होगा। मंडल संरक्षक अनिल खटोड़, अध्यक्ष प्रमोद सिंघवी ने बताया की शिविर में कंसल्टट ब्रेस्ट एवं आनकोप्लास्टिक सर्जन डॉक्टर अनाघा जोपे एवं कंसल्टट हेपटोलॉजिस्ट और लीवर ट्रांसप्लांट फिजिशियन डॉक्टर पथिक पारीक अपनी सेवाएं देंगे। महामंत्री रौनक सियाल, मंत्री अनिल बापना, कोषाध्यक्ष बबलू रांका आदि तैयारियो में लगे हुए है।
मंडल के प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बम्ब ने बताया की आज शांति भवन में विराजित मेवाड़ उपप्रवर्तिनी गुरुणी मैया साध्वी विजयप्रभा मसा आदि ठाणा के सानिध्य में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर की जानकारी देने वाले पोस्टर का विमोचन किया गया। मंडल ने सभी आमजन से अनुरोध किया है कि शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाएं। इस दौरान राहुल सिसोदिया, चंद्रप्रकाश जैन, मनोहर लाल नाहर, अशोक कोठारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।