अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित

0
118
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भीलवाडा, (विनोद सेन) गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में डाक सेवाओं  की विभिन्न श्रेणियों में भीलवाड़ा डाक मण्डल द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने पर क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र अजमेर के मुखिया बी.एल. सोनल द्वारा भीलवाड़ा डाक मण्डल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

डाकघर अधीक्षक ने बताया कि सम्पूर्ण अजमेर रीजन में भीलवाड़ा मण्डल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए डाक जीवन बीमा-पीएलआई के क्षेत्र में 4.78 करोड़ न्यू प्रीमियम अर्जित कर प्रथम स्थान, ग्रामीण डाक जीवन बीमा आरपीएलआइ में 1.91 करोड़ न्यू प्रीमियम अर्जित कर द्वितीय स्थान, 55212 नेट लाईव खाते खोलकर द्वितीय स्थान एवं  डाक प्राप्ति के दिन ही डाक वितरण दक्षता – डी$0  में द्वितीय स्थान  प्राप्त किया। इसके लिए भीलवाड़ा जिले के डाकघर अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सर्वाधिक नेट लाईव खाते खोलने में उप डाकपाल आसींद श्रवण कुमार छीपा, शाखा डाकपाल शक्करगढ भंवर लाल पाराशऱ, डाक अधिदर्शक गुलाबपुरा उप मण्डल केदारमल बलाई को सम्मानित किया गया। डाक प्राप्ति के दिन ही अपनी बीट की समस्त डाक वितरित करने में पोस्टमेन प्रधान डाकघर भीलवाड़ा मैनाराम खाती, सर्वाधिक डाक बुकिंग में शाखा डाकपाल डाबला भारती कोली एवं सर्वाधिक आधार एनरोलमेंट हेतु डाक सहायक प्रधान डाकघर भीलवाड़ा सुबोध सैनी को सम्मानित किया गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here