लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर- बांसवाड़ा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पीएचईडी के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर अशोक जांगिड़ के 6 जिलों में एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी की इस कार्यवाही में करीब ढाई सौ अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। सबसे खास बात है कि अशोक जांगिड़ पुत्र बनवारी लाल जांगिड़ अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग प्रोजेक्ट बांसवाड़ा में लंबे समय से तैनात है । अधिकारी पर आय से अधिक संपति की जांच एसीबी के उप अधीक्षक भिवाड़ी परमेश्वर लाल और उनकी टीम के द्वारा की गई ।
जांगिड़ के 6 जिलों में अथाह संपति का खुलासा
एसई जांगिड़ के सभी 6 जिलों में सर्च की कार्रवाई की गई। एसीबी सूत्रों के अनुसार अधीक्षण अभियंता अशोक जांगिड़ के पास आय से 161 गुना से ज्यादा संपत्तियों का अब तक खुलासा हो चुका है।
संपतियां जो मिली जो आय से 161 गुना अधिक है
जांगिड़ के पास जांच में 5 माइंस ,कई क्रेशर ,54 अचल संपत्तियां और करोड़ों रुपए का निवेश का मामला सामने आया है। हालांकि अभी तक पूरी जांच नहीं हुई है लेकिन जाहिर की राजकीय सेवा में नियुक्त होने के बाद अब तक करीब 11 करोड़ 50 लाख रुपए की आय से अधिक संपतियां अर्जित करना साबित हुआ है ,जो कि उनकी आय से करीब 161% ज्यादा है ।
संपतियों की सूची इस प्रकार है
अशोक जांगिड़ के स्वयं के द्वारा 19 परिसंपत्तियों, पत्नी सुनीता शर्मा के नाम पर तीन संपत्ति ,बेटे निखिल जांगिड़ के नाम पर 32 संपत्तियां ,जयपुर शहर ,पावटा, कोटपूतली, श्रीमाधोपुर ,मोजमाबाद, अजमेर, उदयपुर, टोंक, मालपुरा, जैसलमेर में करीब 19 स्थानों पर 54 अचल संपत्तियां और निर्माण कार्यों में करोड़ों रुपए निवेश करना साबित हुआ है।
और क्या- क्या मिला जांगिड़ के खजाने में
एसई अशोक जांगिड़ के उपरोक्त संपतियों के अलावा स्वयं के नाम पर जयपुर ,पावटा में मकान, कैमरिया में फार्म हाउस, पत्नी के नाम जयपुर में बनी पार्क में व्यावसायिक दुकान, पुत्र के नाम पर उदयपुर, मालपुरा ,अजमेर में पांच खाने लीज पर, श्रीमाधोपुर में कमर्शियल भूमि, खनिज ग्राइंडिंग उद्योग और कई जगह निवेश के भी दस्तावेज मिले हैं । एसीबी अधिकारी ने बताया कि जांगिड़ के बेटे-बेटी की पढ़ाई, शिक्षा ,कोचिंग ,उच्च शिक्षा में करीब 30 लाख रुपए खर्च करने के कागजात मिले हैं।
अधिकारी की परिसंपत्तियों का विवरण इस प्रकार
औद्योगिक क्षेत्र में दुकान पावटा बस स्टैंड जिला कोटपूतली- बहरोड में निवास स्थान, ग्राम दूसरा तहसील पावटा जिला कोटपूतली में बेटे निखिल जांगिड़ के नाम खनिज लीज ,जयपुर में गुलमोहर लेन द्वितीय हनुमान नगर वैशाली नगर जयपुर में मकान ,आदर्श प्लाजा बनी पार्क जयपुर में दुकान, ग्राम कैमरिया तहसील पावटा जिला कोटपूतली में फार्म हाउस, जावद जिला उदयपुर में बेटे निखिल जांगिड़ द्वारा संचालित खनिज खानों की तीन फॉर्म , झाडोल जिला उदयपुर में अधिकारी के बेटे निखिल जांगिड़ के नाम से खनिज लीज, जावर जिला उदयपुर में खनिज के पट्टे, पार्टनर निवेश श्री बालाजी ग्रेनाइट, माइंस मिनरल्स ,मालपुरा ,टोंक में लक्ष्मीपुर सरवाड़ अजमेर में अधिकारी के बेटे निखिल जांगिड़ के नाम खनिज लीज, बांसवाड़ा में वृत्त प्रोजेक्ट बांसवाड़ा में निवास स्थान और अभी भी खनिज विभाग के कार्यालय से रिकॉर्ड प्राप्त किया जा रहा है।