लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
यहां अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव वर्ष 2024 – 25के लिए मंगलवार को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशीयों के रहने से इनके लिए मतदान किया जाएगा । चुनाव अधिकारी महेश काशलीवाल ने जानकारी देते हुए बताया की अध्यक्ष पद के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की जाँच के बाद अध्यक्ष पद के लिए 4 नमोनारायण गौतम ,सुरेंद्र नागर ,महेंद्र प्रताप सिंह एवं श्योजी लाल चौधरी के चुनाव मैदान में रहने से इनके लिए 13 दिसंबर को सुबह साढ़े 10 से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा । इसके तुरंत मतगणना की जाएगी ।उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष , सचिव ,कोषाध्यक्ष तथा पुस्तकालय सचिव पद के लिये एक,एक आवेदन आने से इनमें सचिव पद पर वकील अहमद , उपाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश सैनी , कोषाध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह हाड़ा ,तथा पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर हरीश मोरवाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।