लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। अभिभाषक संघ उनियारा के अध्यक्ष पद पर नमोनारायण गौतम विजयी घोषित किया गया है । चुनाव अधिकारी महेश कासलीवाल ने बताया कि शुक्रवार को अभिभाषक संघ उनियारा के अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया गया ।मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर 7 मतों से नमो नारायण गौतम विजयी घोषित किया गया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद पर नमोनारायण गौतम एवं सुरेंद्र नागर के बीच मुकाबला था। अभिभाषक संघ उनियारा के चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु 13 दिसम्बर 2024 को सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक मतदान हुआ। मतदान के दौरान एक मतदाता ने मतदान नहीं किया। तुरंत बाद हुई मतगणना में एक मत निरस्त पाया गया। जबकि अध्यक्ष पद पर नमोनारायण गोतम को 7 मतों से विजयी घोषित किया गया है। उल्लेखनीय रहे कि ओम प्रकाश सैनी उपाध्यक्ष, वकील अहमद सचिव, देवेंद्र सिंह हाडा कोषाध्यक्ष व हरीश मोरवाल पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।