Home latest आठवें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन

आठवें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

— 27 मार्च को जाट धर्मशाला में होगा आयोजन

नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। कस्बे की जाट धर्मशाला में 27 मार्च को आयोजित होने वाले आठवें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का मंगलवार को पोस्टर विमोचन किया गया। ये पोस्टर विमोचन डूंगरी कलां में श्री जयरामपुरी बाबा तपोस्थली धाम एवं जाट धर्मशाला में किया गया।


जाट धर्मशाला कि. रेनवाल में रेनवाल परिक्षेत्र के सर्वसमाज के लोग उपस्थित हुए। इनमे अमित कुमार जैन (अध्यक्ष नगर पालिका किशनगढ़ रेनवाल), बनवारी लाल ऐचरा (अध्यक्ष जाट महासभा कि. रेनवाल, कल्याण ओला ( कॉपरेटिव अध्यक्ष डूंगरी का बास), पार्षद शाहिद, धर्मेंद्र चौधरी, गणपत महला, मूलचंद महला ( महासचिव युवा कांग्रेस राजस्थान), ओमप्रकाश रेगर (अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी रेनवाल ), मगनीराम ताखर ( पंचायत समिति सदस्य कि. रेनवाल, अजय बारी, कमलेश बांगड़वा,(अध्यक्ष युवा कांग्रेस फुलेरा), योगेश कुमावत, प्रहलाद सेपट (पंचायत समिति सदस्य ), सुरेश नेहरा, रवि खटीक, गोगराज ताखर, कालू मसूरी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version