आरएसवी के विद्यार्थी का भारतीय रोलर स्केटिंग टीम में चयन 

0
46
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर l मोहाली में दिनांक 11 से 17 अप्रैल तक आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग ओपन चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर आरएसवी की कक्षा दसवीं के विद्यार्थी हनी प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के खेल प्रभारी विनय कुमार बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया आरएसवी स्पोर्ट्स अकादमी से निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यार्थी ने यह सफलता प्राप्त की है। कोच राहुल खत्री ने बताया की शानदार प्रदर्शन के आधार पर आरएसवी बीकानेर के एकमात्र विद्यार्थी का चयन रोलर स्केटिंग की भारतीय टीम में किया गया है। रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में एशियाई रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में यह टीम दक्षिण कोरिया में भाग लेगी। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने इस सफलता पर विद्यार्थी एवं अभिभावक को बधाई प्रदान की तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here