Home latest आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय चितौड़गढ़ में मनाया लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व

आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय चितौड़गढ़ में मनाया लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व

0

 

लोकटुडे न्यूज़ नेटवर्क

(केसरीमल मेवाड़ा)माण्डलगढ़ । चितौड़गढ़ गांधीनगर सेक्टर नंबर पांच, स्थित आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कॉलेज समन्वयक गौरव त्यागी एवं प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पूर्व लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाता है एवं लोहड़ी के ठीक एक दिन पश्चात मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में मनाया जाता है। इस अवसर पर विधि व्याख्याता जफ्फर हुसैन वैलिम ने बताया कि लोहड़ी का त्यौहार फसल की कटाई और बुआई की खुशी में मनाया जाता है और लोहड़ी के दिन लोग अलाव के चारों ओर इकट्ठा होकर पारंपरिक गीतों और नृत्यों का आनंद लेते हैं एवं इस दिन तिल और गुड़ से बने लडू भी बनाए जाते हैं। मकर संक्राति का पर्व पर मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन भगवान विष्णु ने असुरों का अंत किया था और महाभारत के मुताबिक भीष्म पितामह ने मकर संक्रांति के दिन ही अपनी मृत्यु का चयन किया था और मकर संक्रांति के दिन सूर्यदेव अपने पुत्र शनिदेव के घर गए थे, जिससे उनके बीच संबंध मधुर हुए। मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण की ओर यानी मकर रेखा से उत्तर दिशा में जाते हैं, इस वजह से इसे उत्तरायणी भी कहा जाता है।मकर संक्रांति के दिन स्नान करने और दान करने की परंपरा भी है। उपाचार्य डॉ. प्रभा भाटी ने इस अवसर पर यह स्पष्ट किया कि महाविद्यालय में विधि विद्यार्थियों ने इस पर्व पर सितोलिया, पतंगबाजी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा इस पर्व को मनाया एवं तिल से बने हुए लड्डू एवं अन्य मिठाइयों का वितरण भी किया गया। इस पर्व के दौरान विधि सहायक आचार्य क्रमशः डॉ. रिंकू गंगवानी, डॉ. प्रियंका शर्मा, डॉ. अनिल कुमार, जमीर आलम, अमित कोहली, गजेंद्र जोशी, सोनू कुमार मेघवंशी, मेहा दाड, सोनिया राजोरा एवं विधि विद्यार्थी दीपक शर्मा,राजसिंह चरपोटिया, संस्कार पगारिया, परीक्षित कल, खुशी माहेश्वरी, भूमिका गोस्वामी, चीना जांगिड़ आदि ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version