आईसीएआई शाखा ने किया नए बने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एवं रैंक होल्डर्स का भव्य स्वागत

0
132
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

2 सीए फाइनल एवं 1 सीए इंटरमीडिएट ऑल इंडिया रैंक होल्डर सहित 53 नए बने सीए सदस्यों का हुआ सम्मान

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (प्ब्।प्) द्वारा आयोजित मई 2025 की सीए फाइनल परीक्षा का परिणाम रविवार, 6 जुलाई 2025 को घोषित किया गया। इस उपलक्ष्य में आईसीएआई की भीलवाड़ा शाखा द्वारा एक गरिमामय सम्मान समारोह में ऑल इंडिया रैंक होल्डर्स एवं 51 नए बने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का भव्य सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने सफल विद्यार्थियों को उनके समर्पण और परिश्रम के लिए बधाई देते हुए स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक प्रयास और दृढ़ संकल्प का प्रतिफल है, जिससे पूरी शाखा गौरवान्वित हुई है। इस अवसर पर सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (ब्प्त्ब्) के सदस्य सीए निर्भीक गांधी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा शाखा का सीए फाइनल परीक्षा परिणाम 20.27 प्रतिशत रहा, जो कि राष्ट्रीय औसत 18.75 प्रतिशत से बेहतर है। उन्होंने कहा, सीए बनने की यात्रा चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन यह न केवल एक बेहतरीन प्रोफेशनल बल्कि एक सशक्त व्यक्तित्व का निर्माण भी करती है।

उन्होंने सभी नए बने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और सीखते रहने का आग्रह किया। शाखा सचिव सीए अक्षय सोडानी ने जानकारी दी कि समारोह में नए सीए सदस्यों को पारंपरिक ‘उपरना’ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि सभी नए बने सीए अपने पेशे में दक्षता के साथ-साथ नैतिकता और ईमानदारी को भी प्राथमिकता दें, तथा निरंतर सीखने के लिए प्रेरित रहें। सिकासा अध्यक्ष सीए पुलकित राठी ने बताया कि सीए फाइनल में निकुंज सुतरिया सुपुत्र सीए निर्मल सुतरिया ने ऑल इंडिया 34वीं रैंक तथा हिमांशु हिंगड़ ने 49वीं रैंक प्राप्त की। वहीं सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में दिव्यम भंडारी ने 24वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल कर भीलवाड़ा का नाम गौरवान्वित किया।

समारोह में इन तीनों रैंक होल्डर्स को विशेष स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। शाखा उपाध्यक्ष सीए दिनेश सुथार ने अमन काबरा का उल्लेख करते हुए बताया कि उनके माता-पिता सीए राकेश काबरा एवं सीए सारिका काबरा दोनों ही चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और इस विशेष अवसर पर अमन का सम्मान उनके माता-पिता के साथ किया गया, जो एक प्रेरणादायक क्षण था। शाखा समिति सदस्य सीए पुनीत मेहता ने नए बने सीए सदस्यों को प्रैक्टिस, जॉब, बिज़नेस और स्टार्टअप्स से संबंधित अवसरों की जानकारी दी और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सीए गौरव मालू, अखिल काखानी, सारिका काबरा, राकेश काबरा, रजत गगरानी, शिव कचोलिया एवं विनोद जैन सहित 100 से अधिक सीए सदस्य एवं नए बने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here