आईएमए हॉल में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

0
84
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

लू-तापघात सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति बढाने को लेकर हुई गहन चर्चा
तेज गर्मी के मौसम में लू-तापघात से बचाव पर रहा विशेष फोकस

भीलवाड़ा, (विनोद सेन) गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सोमवार को आईएमए हॉल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित मासिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और आगामी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा कर स्वास्थ्य योजनाओं की जमीनी क्रियान्विति में तेजी लाने पर बल दिया।

बैठक में सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने वर्ष 2024-25 की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने लू-तापघात से बचाव की ग्राम स्तर तक की तैयारियों की जानकारी लेते हुए चिकित्सकों से फीडबैक प्राप्त किया और लू-तापघात के बचाव को लेकर आमजन की जागरूकता के लिए फिल्ड में व्यापक प्रचार प्रसार कर जागरूकता बढाने तथा गर्मी के मौसम में सतर्कता बरतने के साथ ही मरीजों को समय पर उपचार सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बैठक में उपस्थित सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समय पर रिपोर्ट सहित बैठक में भाग लें और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए चिकित्सक क्षेत्र में सक्रियता से कार्य कर जिले को प्रदेश में अग्रणी बनाने का लक्ष्य पूरा करें।

इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल ने लू-तापघात से बचाव संबंधी उपायों की जानकारी दी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here