लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
आयुष्मान आरोग्य योजना में अधिकाधिक लाभार्थी जोड़कर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाये चिकित्सक- संयुक्त निदेशक डॉ. सम्पत सिंह जोधा
भीलवाड़ा (विनोद सेन)। स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने और योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति के उद्देश्य से मंगलवार को आईएमए हॉल में संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, अजमेर जोन, डॉ. सम्पत सिंह जोधा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संयुक्त निदेशक डॉ. सम्पत सिंह जोधा ने आयुष्मान आरोग्य योजना में अधिकाधिक पैकेज बुक करने पर जोर देते हुए आमजन को इस योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा संस्थानों पर लू-तापघात व मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में पूर्ण तैयारी रखने, निःशुल्क दवा एवं जांच योजना की प्रगति को बढाने, परिवार नियोजन के लिए नसबंदी, पीपीआईयूसीडी व अंतरा के दिये गये लक्ष्य अर्जित करने, पूर्ण टीकाकरण, एनसीडी, आभा आईडी, तम्बाकू नियंत्रण, राष्ट्रीय अंधता व फ्लोरोसिस नियंत्रण कार्यक्रम में बेहतर लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को दिये।
उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग कर योजनाओं की प्रगति पर सतत निगरानी रखें और उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों के अनुभव साझा करें। इस दौरान उन्होंने टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले की अधिकाधिक ग्राम पंचायतों को शामिल कर छह प्रमुख इंडीकेटर्स के आधार पर समन्वित प्रयास करने को कहा।