31वा उर्स हजरत दीवाना मंजूर शाह चिश्तिय साबरी

0
124
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर ।  झंडे की रस्म के साथ आग़ाज़ हुआ शास्त्री नगर पुलिस थाने के पास स्थित दरगाह शरीफ तीन दिवसीय उर्स फ़ज़र की नमाज के बाद कुरान खुवानी ओर फातिया पेश की । असर में महेफिले मिलाद गद्दीनशीन दीवाना लतीफ हुसैन साबरी ओर वाहीद यजदानी ने बताया कि 15मई 4:00 बजे यजदानी चौक से चादर शरीफ का जुलूस कव्वाली के साथ दरगाह शरीफ शास्त्री नगर पुलिस थाने के पास दरगाह शरीफ में पेश की जाएगी।

इकबाल साबरी , हुसैन साबरी ने बताया महफिले कव्वाली लंगर देश में अमन चैन और खुशहाली और एकता के लिए की दुआ। कूल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा बाबा साहब के अनेक हिंदू मुस्लिम शिष्य भाग लेते है।

 

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here