25 अप्रैल 2025 को सेन जयन्ति को भव्य एवं विशाल मनाने हेतु मिटिंग आयोजित

0
667
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विनोद सेन

भीलवाड़ा। सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी भीलवाडा द्वारा आज सेन जयन्ति महोत्सव मनाने के लिए समस्त सेन समाज आमसभा मिटिंग मुखर्जी पाक में आयोजित हुई। अध्यक्ष गोविन्द सेन ने बताया कि मिटिंग की अध्यक्षता संस्था संस्थापक सचिव भैरूलाल महेन्द्रगढ की अध्यक्षता में हुई। संस्था के संस्थापक लादूलाल सेन ने अपने विचार रखें। मिटिंग में आने वाली सेन जयन्ती के कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने के लिए समस्त सेन समाज के सभी लोगो के विचार एवं सुझाव पर अमल कर सेन जयन्ति को भव्य एवं विशाल मनाने पर सर्वसम्मति से संयोजक राजेश सेन ने कमेटी का गठन किया।

इस दौरान सचिव जितेन्द्र सेन, कोषाध्यक्ष हेमराज सेन, दिनेश साईवाल, सत्यनारायण माल का खेडा, रामप्रसाद सेन, दिनेश विशनियॉ, प्रकाश सेन, रमेश सेन, जसराज सेन, कैलाश टुकडवाल, सतीश सेन, कन्हैयालाल, महावीर सेन, दीपक सेन, सुनील सेन माल का खेडा, शिवराज सेन, मंडल अध्यक्ष संजय सेन, प्रवीण सेन, प्रदीप सेन, किशन सेन, दिनेश सेन, पवन सेन, ईश्वर सेन, बबलू सेन महावीर सेन, राजू सेन , राजेश सेन ,रामचन्द सेन, रतन सेन, कृष्णगोपाल सेन, कैलाश सेन, मुरलीधर सेन, सहित सेन समाज के कई गणमान्य एवं बुजुर्ग आम मिटिंग में मौजूद थे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here