Home latest 0 से 5 वर्ष के नौनिहालों को दवा पिलाकर जिला कलक्टर ने...

0 से 5 वर्ष के नौनिहालों को दवा पिलाकर जिला कलक्टर ने किया पोलियो अभियान का शुभारम्भ

0

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बूथ पर दवा पीने से वंचित बच्चों को सोमवार व मंगलवार को पिलाई जायेगी खुराक

भीलवाड़ा (विनोद सेन) । राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ रविवार सुबह महात्मा गांधी अस्पताल में जिला कलक्टर नमित मेहता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शर्मा, एमजीएच अधीक्षक डॉ अरुण गौड़, डॉ इंदिरा सिंह, पल्स पोलियो अभियान कोऑर्डिनेटर डॉ. अमूल शर्मा, डॉ. संदीप शर्मा ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ  किया।

तीन दिन के अभियान के पहले दिन बूथों पर जबकि दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर शेष रहे बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि पोलियो अभियान के दौरान शहर के लक्षित बच्चों को दवा पिलाने के लिए जिले में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने रूचि दिखाकर उन्होंने बूथ गोद लेकर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु ट्रांजिट एवं मोबाईल टीम द्वारा बस स्टेण्ड़, रेलवे स्टेशन, शहर के मुख्य चौराहों व बाजारों में पहुंचकर बच्चों को खुराक पिलाई जायेगी। अभियान के तहत दवा पिलाने हेतु कच्ची बस्तियों, फुटपाथ, ईंट-भट्टों, निर्माण क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्रों आदि मे रहने वाले बच्चों को विशेष फोकस कर दवा पिलाई जायेगी।

अभियान के दौरान बूथ पर आकर दवा पीने से वंचित बच्चों को सोमवार व मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टोलियां द्वारा घर-घर पहुंचकर दवा पिलाने का कार्य किया जायेगा। अभियान में इस बार जिले के लक्षित 0 से 5 वर्ष तक के 02 लाख 43 हजार 878 बच्चों को  पोलियो  खुराक पिलाई जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version