कुंवारिया पुलिस ने सड़क सुरक्षा में वाहनों के रिप्लेक्टर लगाए

0
59
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

राजसमन्द (गौतमशर्मा) । जिले के कुंवारियासड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन शुक्रवार को कुंवारिया थाना अधिकारी उदयलाल के नेतृत्व में पुलिस ने जगह जगह नाकाबंदी कर सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए वाहन चालकों को रोककर यातायात नियमो की जानकारी दी एएसआई कमलेन्द्र सिंह झाला, नरेंद्र सिंह, हेडकांस्टेबल सुरेश कुमार वर्मा ने वाहन चालकों को यातायात नियमो का पूर्ण रूप से पालन करने वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नही करने हेलमेट लगाकर वाहन चलाये ओर अपने जीवन का पूरा पूरा ख्याल रखे क्यूओ कि एक गलती से पूरा जीवन खराब हो जाता है।

ऐसे वाहन चलाने के दौरान पूरी तरह से सावधानी बरतें कुंवारिया पुलिस ने शुक्रवार को रूपाखेड़ा टोल व खंडेल चौराया पर थाना कुंवारिया द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने हेतु समझाइश कर पेप्लेट बांटे गए एवं टोल पर नेत्र चिकित्सक द्वारा 20 चालकों की आंखों की जांच भी की गई इस दौरान कांस्टेबल भेरुलाल, टोल मेनेजर राकेश कुमार दायमा, महेश चंद्र खटिक, आदि कई टोलकर्मचारी मौजूद थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here