स्वर कोकिला स्व. लताजी के नगमे से सजाई महफिल

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

प्रताप ऑडिटोरियम में हुआ लता विद म्यूजिक मैस्ट्रोज
दो बहनों याशिता कुमावत और काशी कुमावत ने बिखेरा आवाज का जादू

जयपुर ग्रामीण, झोटवाड़ा। ( नवीन कुमावत )। स्वर कोकिला और भारत का सम्मान कही जाने वाली स्वर साम्राज्ञी स्व .लता मंगेशकर के जन्मदिवस के मौके पर उनसे स्नेह रखने वाले कद्रदानों ने उन्हें याद करते हुए “लता विद म्यूजिक मैस्ट्रोज” कार्यक्रम का आयोजन किया। जवाहर लाल नेहरू मार्ग जयपुर स्थित महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में शाम 6 बजे आयोजित मेलोडीज विद रश्मि एवं मंजरी फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में कई गायकी से इश्क करने वालों ने अपनी खनकती आवाज का जादू बिखेरा। इनमें झोटवाड़ा जयपुर निवासी दो बहनों याशिता कुमावत एवं काशी कुमावत ने अपनी सधी सुरीली आवाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।


कार्यक्रम संयोजिका रश्मि बालोदिया ने बताया कि ये कार्यक्रम करीब दस वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। इसमें 12 गायक कलाकारों ने अपनी आवाज में लता जी के गाए एकल और युगल नगमें पेश किए। इस दौरान मोहन कुमार बालोदिया, याशीता कुमावत, काशी कुमावत, सुरभि चंदनानी, बेला माथुर, मनीषा जैन, के के मीणा , यश श्रीवास्तव, विशाल शर्मा, रणवीर सिंह, समीर सेन ने भी अपनी आवाज से सुरों के घुंघरू बजाए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here