Home latest स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने की चुनौती

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने की चुनौती

0

नई दिल्ली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बार फिर राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी है दरअसल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर कांग्रेस नेता अजय राय ने एक टिप्पणी की है और उस टिप्पणी का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि क्या वह यह मान कर चले कि अगला चुनाव राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे वह दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने के लिए भाग तो नहीं जाएंगे क्या मैं यह चुनौती स्वीकार कर लूं हालांकि राहुल गांधी और कांग्रेस के किसी नेता ने स्मृति ईरानी के चैलेंज का कोई जवाब नहीं दिया है

स्मृति ईरानी का घमंड भी उचित नहीं

माना कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस बार राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव हरा दिया। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह अजय हो गई । इससे पिछला चुनाव स्मृति ईरानी खुद राहुल गांधी के सामने हारी भी थी । ऐसे में उनका इस तरह से घमंड भरा चैलेंज आने वाले समय में स्मृति ईरानी को भारी पड़ सकता है । क्योंकि यदि राहुल गांधी स्मृति ईरानी के सामने खड़े हो गए ,तो स्मृति ईरानी को इस बार परेशानी आ सकती है और लोकतंत्र में वैसे भी हार जीत चलती रहती है ।बड़े-बड़े दिग्गजों ने हार का सामना किया है। वैसे भी राहुल गांधी अमेठी सीट पर 3 बार सांसद चुने गए हैं ।उनके पिता स्वर्गीय राजीव गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी भी अमेठी सीट से नेतृत्व कर चुकी है। स्मृति ईरानी को भी राहुल गांधी ने एक चुनाव हराया था ।ऐसे में स्मृति ईरानी का यह चैलेंज उन्हें भारी पड़ सकता है ।क्योंकि लोकतंत्र में कोई भी स्थाई नहीं होता । ऐसे में स्मृति ईरानी भी अजय नहीं हो सकती लेकिन फिर भी उन्होंने चैलेंज दिया है, तो उन्हें इंतजार भी करना होगा। और इसका असल जवाब तो जनता जनार्दन आने वाले चुनाव में ही देगी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version