जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में किए गए डिजिटल नवाचारों और संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर स्कोच अवार्ड मिला है। राजस्थान सरकार के ईमित्र और ई- गवर्नेंस श्रेणी में वर्ष 2022 का स्कोच गोल्ड अवार्ड दिया गया है। ईमित्र के माध्यम से राजस्थान में जनता को करीब 600 से अधिक सेवाएं मिल रही है। इसी तरह से हाउसिंग बोर्ड को हाउसिंह श्रेणी में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना को महिला एवं बाल विकास को स्कोच सिल्वर अवार्ड दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से आईटी आयुक्त आशीष गुप्ता, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी अधिकारी राजेश सैनी एवं प्रोजेक्ट मैनेजर नेहा चौधरी ने पुरस्कार ग्रहण किया।