सिद्धि विनायक स्कूल में प्रतिभा सम्मान

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत )। शहर की सिद्धि विनायक इंटरनेशनल एकेडमी एवं साइंस फाउंडेशन में रामायण तथा महाभारत प्रतियोगिता पोस्टर, निबंध एवं क्यूज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रामायण तथा महाभारत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंशु कुमावत, द्वितीय स्थान पर रिद्धिमा मीणा व शुभम कुमावत, तृतीय स्थान पर कनिष्का यादव, शुभम कुमावत, रागिश कुमावत व प्रज्ञा लांबा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। क्यूज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर साक्षी रार, द्वितीय स्थान पर वंदना कुमावत, तृतीय स्थान पर गुंजन कुमावत, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिव्या शेखावत, द्वितीय स्थान पर माही कुमावत और तृतीय स्थान पर लक्षिता कुमावत रही। कक्षा 6 से 12 तक प्रथम स्थान पर क्रमशः भाग्यश्री, कुंजन कुमावत, भव्या कुमावत, रागिनी कुमावत, समीक्षा चौधरी, शैलेश कुमावत, फिजा , अंशुल कुमावत , नीतू कुमावत और रिचा चौधरी रही। वहीं स्वच्छ भारत अभियान के तहत ब्रांड एंबेसडर लक्षिता कुमावत व चंचल कुमावत को नगर पालिका द्वारा प्रस्तुति पत्र, मोमेंटो व माला पहनाकर नगर पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल, ईओ मनीष पारीक द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल निदेशक इंजीनियर रमेश कुमार कुमावत, मैनेजिंग डायरेक्टर मनीषा कुमावत, प्रिंसिपल दिनेश कुमावत, पियूष कुमावत, अनिल कुमार सैनी, डॉक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, इंजीनियर प्रमोद कुमार शर्मा , विश्वेंद्र सिंह, शिवकुमार कुमावत, द्वारका प्रसाद, विकास भंडारी, अनु शेखावत ,प्रियंका सिंह, गीता चौधरी, स्वाति तिवारी, प्रेम चौधरी, सुनील कुमार सारवान सहित सभी स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here