सात दिवसीय राजसखी मेला सम्पन्न

0
29
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । जिला प्रशासन और राजीविका के संयुक्त तत्वावधान् में जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित सात दिवसीय राजसखी मेले का मंगलवार देर शाम समापन हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि सुमन छाजेड़ थी। अध्यक्षता जिला परियोजना प्रबन्धक दिनेश दिनेष चन्द्र मिश्रा ने की। छाजेड़ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। महिलाओं को भी इनका लाभ उठाना चाहिए और उन्हे आगे बढ़कर व्यावसायकि प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए। साथ ही ऐसे मेलों में अपने उत्पादों को विक्रय के लिए लाएं।जिला परियोजना प्रबन्धक मिश्रा ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी निर्वहन के साथ स्वरोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में पहली बार राजसखी बीकाणा मेले का आयोजन किया गया। इसमें एक ही छत के नीचे महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों की 60 से अधिक स्टॉल्स लगाई गईं। इसमें देश और प्रदेश के महिला स्वयं सहायता समूहों ने अपनी भागीदारी निभाई। मेले में लगभग 12 लाख रुपए के उत्पादों का विक्रय हुआ। समन्वित कृषि प्रणाली प्रोजेक्ट के तहत मेले मे बेटी बचाओ सीएलएफ रोड़ा को 11.60 लाख एवं एकता सीएलएफ काकड़ा को 11.60 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई। मेले में सर्वाधिक बिक्री करने वाले 3 स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिला प्रबन्धक मणिशंकर हर्ष, कुंज बिहारी, प्रियंका चौधरी, यंग प्रोफेशनल निलांन्तिक कोले, जिला तकनीकी विशेषज्ञ संजय जांगिड़, देवेन्द्र सिंह, रामरतन, सुनीता शेखावत, हिम्मत सिंह, गणेशराज, दीपाली राठौड़़, रघुनाथ डूडी, गजेन्द्र राठौड़, सरोज कवंर, पवन बिश्नोई, राजीविका स्टॉफ व राजीविका से जुडी महिलाएं उपस्थित रहीं। मंच संचालन गोपाल जोशी ने किया। जोशी ने अतिथियों का आभार भी जताया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here