Home latest महान गायक मोहम्मद रफी की 100वीं जयंती पर स्वरांजलि

महान गायक मोहम्मद रफी की 100वीं जयंती पर स्वरांजलि

0

“जनम जनम का साथ है”..संगीत कार्यक्रम में स्वरांजलियों से दी श्रृद्धांजलि

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर, ( नवीन कुमावत )। प्रसिद्ध गायक स्व. मोहम्मद रफी की 100वीं जयंती के उपलक्ष में “जनम जनम का साथ है..” संगीत कार्यक्रम आयोजित किया कर उन्हें स्वरांजलियोंं से श्रद्धांजलि दी गई। जुगल किशोर स्वर साधना संस्था की ओर से महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में
मोहम्मद रफ़ी के गीतों की कलाकारों द्वारा स्वरांजलि स्वरूप सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गई।
“ जनम जनम का साथ है ” गीत के संगीत-निर्देशक जुगल किशोर तिलक राज विशेष अतिथि एवं मुख्य अतिथि जयपुर के नरेंद्र मेहता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक धर्मेन्द्र उपाध्याय, कैलाश सोलंकी एवं समीर सैन शामिल हुए।
कार्यक्रम में झोटवाड़ा निवासी बाल कलाकार बहनें काशी कुमावत और याशिता कुमावत ने शास्त्रीय संगीत से स्वरबद्ध ” ओ दुनिया के रखवाले… एवं ” मन तरपत हरि दर्शन को आज..” गीत से सभा को प्रफुल्लित कर दिया। इसके अलावा संस्था गायक जे. पी. कुमावत, सुधीर शर्मा, प्रीति जोशी, दामोदर तोषनीवाल, अनुज सुखीजा, धीरेंद्र उपाध्याय, दीपक ओझा, प्रो.स्वप्ना जैन, अम्बे माथुर, जी एल पारीक, उर्मिला न्याती, दीपक अरोड़ा, स्नेहा गोयल, अभिषेक माथुर, सुरभि चंदनान्नी, भारत जोशी, प्रज्ञा जैन, ममता वर्मा, निशा शर्मा, संध्या असवाल, बेला माथुर, प्रियंका शर्मा, सूबे सिंह योगी और पूनम शर्मा ने भी अपनी गायिकी का जादू चलाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version