तेजा क्लब ने जीता जेपीएल टूर्नामेंट -2022

0
- Advertisement -

जयपुर । जाट समाज के युवाओं को एकता के सूत्र में बांधने के लिए आयोजित जेपीसीएल टूर्नामेंट का फाइनल मैच तेजा क्लब ने जीत लिया है। जाट प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 1st 2022 का शनिवार को हुआ समापन । जेपीएल 16 टीमो ने भाग लिया जिसमें फाइनल मुक़ाबला महाराजा सूरजमल योद्धा ओर वीर तेजा क्लब के बीच मुक़ाबला हुआ जिसमें वीर तेजा क्लब ने फाइनल मैच जीता ।

आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी डॉ प्रदीप चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के चेयरमैन विक्रम सिंह चौधरी ने की ओर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्वाहर जाट हॉस्टल जयपुर के संरक्षक विजय पुनिया , पूर्व विधायक रणवीर पहलवान , दैनिक भास्कर के वरिष्ठ संपादक दिलीप सिंह चौधरी ,राजस्थान विश्विधालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित धायल, आरएलपी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राजपाल चौधरी , पार्षद राजीव चौधरी,प्रदेश महासचिव राजस्थान जाट महासभा सन्तोष सहारण, अमित भागासरा, नर्सेज़ नेता प्यारे लाल चौधरी , समाज सेवी हंसराज चौधरी , रामस्वरूप चौधरी मौजूद रहे।

सभी मुख्यअतिथियों को माला साफ़ा पहनाकर जेपीएल आयोजन समिति का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । डॉ प्रदीप चौधरी ने बताया की पूर्व विधायक रणवीर पहलवान की ओर से 16 टीमो के सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट दिए सभी मुख्यअतिथियों ने वीर तेजा क्लब विजेता टीम ओर उप विजेता टीम सूरजमल योद्धा को ट्रॉफ़ी ओर सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया खिलाड़ियों ने नाच कूद कर जीत की ख़ुशिया मनाई।


जाट नेता विजय पुनिया ने बताया की समाज में ऐसे प्रोग्राम होना चाहिये। जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ने का मोका मिलेगा ओर युवा नशे जैसे चीज़ो से दूर रहेगा ।खेल सभी को खेलना चाहिए, जिससे स्वास्थ्य ठीक रहता है।
बिर्जेश चौधरी ने बताया की इस मोके पर आईटी सेल प्रभारी नरेंद्र सिंह ओर सभी टीमो के कैप्टन महेश चौधरी,संजय सिंह,कुलदीप चौधरी,एड प्रांजल सिंह, येतेंद्र सिंह,नोरतन चौधरी,राजेश जाट,महेश चौधरी,महेंद्र ढाका,वेधू चौधरी,रमेश चौधरी,नरेंद्र बिजानिया,लखन सारण,डीआर चौधरी,अमर जसवाल,सुरेश कटारिया आदि आयोजन समिति के सद्स्य मोज़ूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here