लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नागौर, पादूकलां। (राकेश) समीपवर्ती ग्राम पंचायत सेंसड़ा के ग्राम जैजासानी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पांच हॉकी खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ। शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा की 17/19 वर्ष की हांकी प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागड़ी खींवसर में 23 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक आयोजित हुई थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य चेनाराम बेरवाल ने बताया कि उसमें जैजासनी के छात्र वर्ग में खिलाड़ियों ने जिला स्तर पर 17 वर्ष हांकी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारवा कला को हराकर फाइनल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। छात्रों के हांकी खेल के शानदार प्रदर्शन के आधार पर पांच हॉकी खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं हांकी कोच कैलाश लामरोड ने जानकारी दी है कि राज्य स्तर के लिए चयन पूर्व प्रशिक्षण शिविर राउमावि नागड़ी खींवसर में दिनांक 29 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक आयोजित हुआ था । जिसमें जैजासनी विधालय का कक्षा 12 का छात्र अनिल बेरवाल पुत्र संतोष कुमार बेरवाल कक्षा 11 का छात्र अरमान पुत्र शंकर खां कक्षा 10 का छात्र ईश्वर चंद व कक्षा 9 का छात्र पवन सिंह पुत्र रणजीत सिंह व विकास तेजी पुत्र राजकुमार का राज्य स्तर पर चयन हुआ है यह छात्र दिनांक 04 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर उ मा विधालय लावा मालपुरा टोंक में भाग लेंगे।खिलाड़ियों के राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर हांकी खेल में जैजासनी विधालय सिरमौर बन रहा तथा खेल क्षेत्र में जैजासनी विधालय को एक नई पहचान मिली है। यहां के शारीरिक शिक्षक कैलाश लामरोड की लगातार कठिन मेहनत का परिणाम है ।खिलाड़ियों के चयन की खुशी में सैसडा ग्राम पंचायत के सरपंच सपू देवी पूर्व कृषि अधिकारी गिरधारी राम बेरवाल समाज सेवी गुलाबचंद बेरवाल,भामाशाह लिखमाराम बेरवाल शिवजी राम बेरवाल, हीराराम बेरवाल,शिवकरण बेरवाल,मनोहर बेरवाल,भीखाराम बेरवाल,लक्ष्मण राम बेरवाल,कपिल देव सुशील कुमार, किशना राम संस्था प्रधान चेनाराम बेरवाल वरिष्ठ अध्यापक पोकर राम कापड़ी,शंकरलाल जाजड़ा,कानाराम मेघवाल,भगवान सिंह राठौड़, हरिओम पंवार,सोहन राम मेघवाल,रामचंद्र उड़द,जगदीश चंद्र पारीक,शिवजी राम बराड़ा,रमेश पारासरीया,नाथूराम मेघवाल आदि सभी ने खुशी व्यक्त की तथा तथा छात्रों के चयन होने पर उन्हें बधाई दी।