लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
पीसांगन, अजमेर।( ओम प्रकाश चौधरी) पीसांगन के इंद्रा कॉलोनी में आपसी कहासुनी के बाद की गई मारपीट में घायल हुए 30 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया। मामले की सुचना पर थानाधिकारी विक्रम सेवावत मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर मृतक के शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए। आरोपितों की सरगर्मी से धरपकड़ शुरू कर दी।
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगाया जाम
बीती रात को 3-4 आरोपितों के द्वारा युवक जितेंद्र रेगर की पीठ को बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतारने के विरोध में ग्रामीण आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पड़ अड़े हुए है। गुस्साए ग्रामीणों ने बस स्टैंड चौराहे पर जाम लगा दिया। गिरफ्तारी नही होने पर बाजार बंद की चेतावनी दी है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है और घटना की विरोध में बड़ी संख्या में दलित समाज के साथ सर्व समाज के लोग भी मौजूद है।
परिवार में मचा कोहराम
मृतक के भाई पूरण जाग्रत व परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक जितेंद्र पुत्र सोहनलाल रेगर के साथ किसी बात को लेकर इंद्रा कॉलोनी निवासी संजय सिंहवेदी व उसके अन्य साथियों ने बेरहमी से मारपीट की। उसके भाई के साथ मारपीट होते देखकर वह अपने भाई जितेंद्र को जैसे तैसे आरोपितों से छुड़वाकर घर लेकर आया। घर आने के थोड़ी देर बाद ही मारपीट में बुरी तरह जख्मी हुए जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पर पड़ोसियों समेत ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इस दौरान थानाधिकारी विक्रम सेवावत भी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाते हुए। आरोपित संजय व अन्य की सरगर्मी से धरपकड़ शुरू कर दी गई। हत्या के बाद कस्बे में तनाव के हालातों को देखते हुए थानाधिकारी विक्रम सेवावत प्रत्येक पहलू पर बारीकी से पैनी निगाह बनाये हुए हैं।