उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया नेशनल महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आग़ाज़

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

हार-जीत नही खेल भावना मायने रखती है – दिया कुमारी

एसएमएस के बाद अब विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में खेल-हब के रूप में हो रहा है विकसित
जयपुर,। (आर एन सांवरिया) उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज विद्याधर नगर स्टेडियम में नवनिर्मित एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल मैदान का उद्घाटन किया और 29वीं सीनियर महिला फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप – राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी 2024-25 का आगाज किया। राजस्थान फुटबॉल संघ के तत्वाधान में सीनियर महिला फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन विद्याधर नगर स्टेडियम के नवनिर्मित एस्ट्रो-टर्फ फुटबॉल मैदान पर 6 से 17 अक्टूबर तक किया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की और मैच शुरू होने से पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान की टीमों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने पहले किक से साथ टूर्नामेंट के पहले मैच की आधिकारिक शुरुआत की। इस मौके पर खेल सचिव नीरज पवन भी मौजूद थे।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि उनका लक्ष्य विद्याधर नगर स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाना है। विद्याधर नगर स्टेडियम का फुटबॉल मैदान अब फीफा से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाद अब विद्याधर नगर स्टेडियम राजधानी में खेल-हब के रूप विकसित हो रहा है।

इस प्रतियोगिता में पूरे देश से प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा ले रही है और कुल 12 मैचों का आयोजन किया जायेगा। राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन को चैंपियनशिप के ग्रुप डी और ई के मैचों क आयोजित करने की ज़िम्मेदारी मिली है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हमारे समाज में खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा और युवा खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिलेगा। मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देती हूं और आशा करती हूं की यह प्रतियोगिता अनुशासन, कड़ी मेहनत और खेल भावना के नए आयाम स्थापित करेगा।

इस अवसर पर युवा एवं खेल विभाग के सचिव नीरज के पवन , सीजीएसटी कमिश्नर सुमित कुमार यादव , राजस्थान फुटबाल एसोसिएशन की अध्यक्षा रोशनी टांक , एसोसिएशन के सचिव दिलीप सिंह आदि मौजूद थे।

विद्याधर नगर स्टेडियम बना स्पोर्ट्स हब
विद्याधर नगर स्टेडियम में 10 खेलो – बास्केटबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, 400 मीटर एथलेटिक्स, हैंडबॉल, इंडोर स्टेडियम, टेनिस, कोर्ट के लिए सुविधाएं विकसित की गयी है। फुटबॉल का एस्ट्रो टर्फ मैदान एवं एथलेटिक्स के लिए सिंथेटिक ट्रैक तैयार करने में राज्य सरकार ने करीब 13 करोड़ रुपए खर्च किये है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here