उज्जैन महापौर सहित बैरवा समाज के शिस्ट मंडल का किया स्वागत

0
335
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर ।उज्जैन (मध्यप्रदेश)के महापौर मुकेश टटवाल(बैरवा) पूर्व महापौर मदन लाल लालावत, बैरवा महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जारवाल, जीतेन्द्र तिलकर , शीला मीमरोठ सहित उज्जैन से करीब पचास समाज बन्धुओ का उज्जैन से रामदेवरा जाने पर जयपुर रेलवे स्टेशन पर माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष कजोड़ मल बैरवा, राष्ट्रीय मंत्री श्यामलाल बैरवा (केकड़ी)पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभु दयाल लालावत बूँदी, न्यू सामाजिक सेवा संस्थान जयपुर के अध्यक्ष रामदयाल बड़ोदिया, जयपुर जिला अध्यक्ष शांति स्वरूप बंशीवाल, जिला महामंत्री एडवोकेट शंकर लाल बैरवा,नव जाग्रति सेवा संस्थान के अध्यक्ष बजरंग लाल धवन जयपुर उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here