अजमेर से नितिन मेहरा
लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
अजमेर। अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के अध्यक्ष राजेन्द्र नायक ने योजनाओं की समीक्षा की। अनुसूचित जाति जनजाति निगम के परियोजना प्रबंधक अनिल व्यास ने बताया कि अजमेर में प्रथम बार अनुजा निगम के अध्यक्ष राजेंद्र नायक पहुंचे। सर्किट हाऊस स्थित मीटिंग हॉल में अधिकारियों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। अधिकारियों से जिले की प्रगति के बारे में चर्चा की। अनुजा निगम द्वारा दिए जा रहे ऋण योजनाओं की जानकारी अधिकारियों से ली। ऋण से वंचित रहे व्यक्तियों तक निगम योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। समाज के कमजोर वर्ग को सक्षम बनाने का दायित्व निगम लगातार निभाती रहेगी। उन्होंने बताया कि मीडिया को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नायक ने स्वयं को अजमेर जिले का निवासी बताया। उनकी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर जिले में हुई है। अजमेर के समस्त जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों को निगम की योजनाओं का लाभ दिलाया जाना प्रथम प्राथमिकता रहेगी। इनके माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग को मुख्यधारा में लाने का कार्य किया जाएगा। अजमेर पहुंचने पर उनका स्टेशन पर जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व पोरवाल, स्थानीय प्रतिनिधियों एवं विभिन्न समाजों के व्यक्तियों द्वारा अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के साथ स्वामित्व योजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया जाएगा।