अतिक्रमणकारियों ने घोंटा बीडीएम अस्पताल के मुख्य गेट का गला

0
- Advertisement -

कोटपूतली रिपोर्टर महेश कुमार सैन

बीडीएम हॉस्पिटल के गेट के सामने अतिक्रमण दोनों और खौखे रखे

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

कोटपूतली। महेश सैनी, बीडीएम अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि नगर परिषद को लिखित में भी दे रखा है नगर परिषद आयुक्त, धर्मपाल चौधरी फोन तक नहीं उठाता है, कैसे होगा अतिक्रमण मुक्त ,सप्ताह पहले नगर परिषद कोटपूतली कस्बे की मुख्य सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त करने का दावा कर रही थी। परिषद ने अपने पूरे लवाजमे के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की थी, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से फिर से अतिक्रमण होना शुरू हो गए हैं। सप्ताह भर के भीतर ही नगर परिषद के दावे की हवा निकल गई। जहां भी नगर परिषद की कार्रवाई हुई, वहां सभी जगह लगभग अतिक्रमणकारियों ने फिर से अवैध कब्जा जमा लिया है।

नगर परिषद द्वारा मुख्य चौराहे से हटाए गए खोके, गुमटी, थड़ी की चर्चा पूरे शहर में रही और लोगों ने नगर परिषद को वाहवाही भी दी थी। अब सप्ताह भर के भीतर ही आलम यह है की ना तो नगर परिषद को अतिक्रमण नजर आ रहा है और ना ही अतिक्रमण करने वालो में कार्रवाई का डर दिखाई दे रहा है। जो अतिक्रमण हटाए गए थे, वे भी धीरे-धीरे वहीं फिर से अतिक्रमण कर रहे हैं।

त्योहारी सीजन में अतिक्रमण बढ़ा सकता है परेशानी
इस माह की शुरुआत नवरात्रि से हुई है और आगे दशहरा, दीपावली जैसे बड़े त्योहार आएंगे। ऐसे में बाजारों में भीड़-भाड़ रहेगी। शहर की सडक़ें पहले ही अतिक्रमण से अटी पड़ी हैं ऐसे में स्वाभाविक है कि आमजन को खरीदारी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

मुख्य चौराहे के पास जाम के हालात

कस्बे का मुख्य चौराहा सबसे व्यस्ततम जगह में से एक है। यहां पर हमेशा पुलिस की मौजूदगी रहती है। नगर परिषद ने अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान मुख्य चौराहे के आस पास ही अतिक्रमण हटाए थे, लेकिन एक सप्ताह के भीतर यहां वही पुरानी स्थिति हो गई जो कार्रवाई से पहले थी।

खानापूर्ति तक सिमट गया स्वच्छता पखवाड़ा
मुख्य चौराहे से लेकर लगभग हर जगह कचरे को उठाना भी बंद कर दिया गया है। शहर में सफाई व्यवस्था न होने की वजह से जगह-जगह कचरा के ढेर लगे हैं। हालात ये हंै कि सडक़ पर फैले कचरे में पशु मुंह मारते रहते हैं। हर समय वाहन चालकों को दुर्घटना का डर सताने लगा है। नगर परिषद ने स्वच्छता पखवाड़े पर खूब फोटो खिंचवाई, लेकिन सफाई अभियान की हकीकत कुछ और ही है

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here