Home latest साइबर ठगी के प्रति स्वयं सचेत रहें, और दूसरों को भी करें...

साइबर ठगी के प्रति स्वयं सचेत रहें, और दूसरों को भी करें : थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार

0

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

— रेनवाल थाने में सुरक्षा सखी समूह की मीटिंग

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। साइबर ठगी एवं महिला अत्याचार को लेकर सचेत रहने एवं दूसरों को जागरूक बनाने को हेतु शनिवार को रेनवाल थाना परिसर में महिला सखी समूह की मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस रेनवाल थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में साइबर ठगी का चलन बढ़ गया है। कई बार मीडिया और अन्य संगठनों द्वारा इस बारे में जानकारी दी जा रही है। इस संबंध में सभी महिलाओं को भी महत्वपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। जिससे साइबर ठगी से स्वयं को और दूसरों को बचाया जा सके। वहीं उन्होंने सभी को छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की सलाह भी दी।
इस दौरान मीटिंग में कांस्टेबल उर्मिला, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता आशीवाल, राजुदेवी जैन, संतोष देवी, संजू देवी, पूजा देवी करणसर, संतोष देवी, ललिता कुमावत, रेणु एवं विजयलक्ष्मी लढा आदि मौजूद रहीं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version