Home latest ब्लॉक स्तरीय संपूर्णता अभियान समापन

ब्लॉक स्तरीय संपूर्णता अभियान समापन

0

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

आशान्वित ब्लॉक आबूरोड के पंचायत समिति सभागार में

सिरोही। आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित संपूर्णता अभियान जिसका शुभांरभ गत 4 जुलाई 2024 को किया गया था… समापन समारोह में प्रधान लीलाराम गरासिया पंचायत समिति आबूरोड के और उपखंड अधिकारी शंकर लाल मीणा की मौजूदगी में समापन हुआ…समापन समारोह में संपूर्णता अभियान के अंतर्गत चयनित 6 संकेतकों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी व कार्यकर्ताओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी ने नीति आयोग के द्वारा संचालित आशान्वित ब्लॉककार्यक्रम की महत्व बताते हुए सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं कार्यकर्ताओं के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए आगे इसी प्रकार निरंतरता बनाए रखने का आग्रह किया। विकास अधिकारी पुखराज सरेल ने सराहनीय कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए एवं इस कार्यक्रम में आगे आने वाले एवं बचे हुए संकेतकों में अच्छा कार्य कर उन्हें शत प्रतिशत संतृप्त करने का आग्रह किया। अतिरिक्त विकास अधिकारी भंवरलाल लोहार ने तीन माह में विभिन्न विभागों के द्वारा किए गए संकेतको के बारे में जानकारी प्रदान की एवं लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में समापन समारोह में अवगत करवाया सभी विभागों द्वारा संकेतकों की प्रगति हेतु किए गए प्रयास सभी के साथ साझा किए गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version