लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
— एडवोकेट चैंबर में किया सांसद का सम्मान
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा का मंगलवार को सीकर जाने के दौरान रेनवाल आगमन पर तहसील भवन के सामने स्थित “एडवोकेट चैंबर” में स्वागत सम्मान किया गया।
इस मौके पर एडवोकेट रामसिंह खंगारोत, एडवोकेट भंवरसिंह लखावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तोतला, ओबीसी जिला मंत्री राजेंद्र प्रसाद रिंगस्या, भाजपा उत्तर देहात मंडल अध्यक्ष बाबूलाल यादव, पूर्व सरपंच मूलचंद रैगर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।