सीकर। रीट परीक्षा में नकल के लिए लोगों ने क्या – क्या जतन नहीं किए। लेकिन वे पुलिस की नजर से बच नहीं सके। सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके में पुलिस ने एक ऐसे मुन्नाभाई को पकड़ा है जो रीट परीक्षा में नकल के लिए अपने कान का ऑपरेशन कर ब्लूटूथ लगवाकर आया। इसका डिवाइस चप्पल में लगवाकर लाया था। उदाराम को पुलिस ने गंगा बाल निकेतन परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी उदाराम से पूछताछ कर रही है। पुलिस जांच में ही खुलासा हो सकेगा कि आखिर ये आइडिया कहां से आया और उसे ब्लूटूथ से कौन नकल करवा रहा था। इस गैंग में कौन- कौन शामिल है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आखिर गुरु बनने के लिए इतने नीचली स्तर तक गिरने वाले बच्चों को क्या संस्कार देंगे।