Home latest डोटासरा, राजेंद्र पारीक भिड़े, डोटासरा बोले सीमा में रहो, पारीक बोले मुझे...

डोटासरा, राजेंद्र पारीक भिड़े, डोटासरा बोले सीमा में रहो, पारीक बोले मुझे ऐसे लोगों के साथ मिटिंग मत बुलाना

0

डोटासरा और राजेंद्र पारीक जोरदार भिड़े

प्रभारी मंत्री शकुंतला की मौजूदगी में भिड़े दोनों वरिष्ठ नेता

सीकर। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बड़बोलापन देखने को मिला। सीकर में प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत की मौजूदगी में बैठक चल रही थी। बैठक के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र पारीक और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की जरा सी बात पर बात बिगड़ गई। फिर क्या था डोटासरा ने राजेंद्र पारीक को सबके सामने ही खरी- खरी सुना दी। डोटासरा बोले पारीक जी थै नेता हो ठेका ले लिया क्या सीकर का। सब कुछ थारी मर्जी से कौनी हो सक। आप वरिष्ठ हो अपनी सीमा में रहो, अपनी सीमा में रहो, अपनी सीमा में रहो।

इस दौरान शकुंतला रावत दोनों नेताओं से शांति बनाए रखनी की अपील करती रही। लेकिन दोनों ने अपनी भड़ास निकाली। राजेंद्र पारीक भी बोले मुझे ऐसे लोगों के साथ आगे से मिटिंग मत में मत बुलाया करो।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2023/05/InShot_20230529_143210345.mp4

गोविंद सिंह डोटासरा भी सीकर जिले से ही और राजेंद्र पारीक सीकर से विधायक है। राजेंद्र पारीक वरिष्ठ है लेकिन इस बार मंत्रिमंडल में नंबर नहीं आया। गोविंद सिंह डोटासरा पारीक से जूनियर है। लेकिन पहले मंत्री रहे। अब पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष है। तो जाहिर सी बात है राजेंद्र पारीक को ये बात कहीं न कहीं खटकती है। इसलिए कभी – कभार मन का गुबार फट जाता है। यहां भी यही हुआ जब राजेंद्र पारीक किसी अधिकारी से उलझ रहे थे तब डोटासरा ने थोड़ा सा टोक दिया। बस क्या था पारीक जी बिफर पड़े। फिर गोविंद सिंह डोटासरा भले कहां चूप रहने वाले थे। उन्होंने भी साथ- का साथ हिसाब किताब चुकता कर दिया। लेकिन दोनों नेता प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में अगली बार बैठेंगे ये बड़ा सवाल हैं । लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की लड़ाई पर जग हंसाई होना तय है।

Previous articleब्राह्मण महासंगम 3 अप्रैल को
Next articleगहलोत बोले मांगने से नहीं मिलते पद
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version