Home latest कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों...

कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। – उदयोग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन ने एमएसएमई उद्योग से जुड़े उद्यमियों को आधुनिक तकनीक का लाभ दिलाने और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। राठौड़ ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में राजस्थान औद्योगिक उन्नति के प्रमुख केन्द्र के रूप में परिवर्तित हो रहा है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गुरुवार को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर एमएसएमई उद्योग से जुड़े उद्यमियों को आधुनिक तकनीक का लाभ दिलाने और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, हम सभी राजस्थान में आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और उद्यमशीलता को बढ़ावा दे रहे हैं। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी ने कहा, राजस्थान अपनी रणनीतिक स्थिति, प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों और निवेशक-अनुकूल नीतियों के साथ, विनिर्माण और पर्यटन से लेकर बुनियादी ढांचे और नवीकरणीय ऊर्जा तक के उद्योगों के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में विकसित हो रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version