Home latest अखिल राज.सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष बने प्रवीण जेदिया

अखिल राज.सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष बने प्रवीण जेदिया

0

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

— गौतम जेदिया बने नगर उपाध्यक्ष, हुआ सम्मान

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। अखिल राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष श्याम लाल जयपुरी, प्रदेश महामंत्री रणजीत सारसरा ने संगठन के विस्तार हेतु द्वारका प्रसाद वाल्मीकी प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान सफाई कामगार संगठन की अनुशंसा पर रेनवाल नगर अध्यक्ष पद पर प्रवीण जेदिया को एवं उपाध्यक्ष पद पर गौतम जेदिया को नियुक्त किया है।
इस दौरान समाज बंधुओं ने इन दोनों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें राजस्थान सफाई कामगार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष द्वारका प्रसाद वाल्मीकी ने कहा कि अब ये दोनों भी नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए उनके साथ आवाज उठाएंगे। इस अवसर पर मालचंद धारीवाल, मालीराम जैदिया, राधेश्याम जैदिया, सुरेश जैदिया, राकेश, प्रहलाद,लाला ,रोहित, अजय, डिंपल, नरेंद्र, राकेश , रौशन, गुलाब, कन्नू ,पंकज एवं अन्य वाल्मिकी समाज बंधु मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version