जयपुर। केंद्रीय सहकारी बैंकों में कंप्यूटर प्रोग्रामर प्रबंधक एवं बैंकिंग सहायक के रिक्त पड़े 551 पदों पर जल्दी भर्ती की जाएगी जिससे बैंकों में होने वाले कार्यों में गति आ सके यह बात रजिस्ट्रार सहकारिता मेघराज सिंह रत्नु ने जयपुर में धान क्या में आयोजित ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्यक्रम में कही उन्होंने कहा कि प्रदेश में 500000 नए किसानों को फसली ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा गया था जयपुर जिले में 35000 किसानों को फसली ऋण दिया जा चुका है और नवंबर तक 12000 नए किसानों को फसली ऋण दिया जा चुका है। केंद्रीय बैंक के सहकारी प्रबंध निदेशक मदन लाल गुर्जर ,ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सुवालाल दादरवाल, शयो सिंहपुरा के अध्यक्ष राधेश्याम यादव , दुर्जनियावास के अध्यक्ष चंदाराम लिलवाडिया, ग्राम पंचायत धानक्या के सरपंच रामजीलाल गोरा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।