विधानसभा में सरकार लाएगी नकल विरोधी बिल, रीट पेपर लीक प्रकरण में अध्यक्ष जारौली बर्खास्त, सचिव सेंगवा को किया निलंबित-गहलोत

0
2
- Advertisement -

जयपुर । राजस्थान में रीट पेपर लीक प्रकरण मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि देशभर में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल एवं ठगी की खबरें आती रहती है । कई बार सूचना भी नहीं मिलती ,जिसके कारण समय रहते कार्यवाही नहीं होती । परीक्षा के विषय में जब से सूचना मिली है तब से एसओजी ने पूरी गंभीरता से जांच की है राज्य सरकार ने एसओजी को जांच के लिए फ्री हैंड दिया है । जिन लोगों की संलिप्तता पाई गई है उन्हें गिरफ्तार कर सकती से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में सामने आई जानकारी के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गड़बड़ी, कोताही एवं कर्तव्य में लापरवाही करने वाले सरकारी कार्मिकों को तत्काल निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है। परीक्षा का आयोजन करने वाले बोर्ड की जिम्मेदारी तय करते हुए चेयरमैन को बर्खास्त एवं सचिव को निलंबित किया गया है।

राज्य सरकार परीक्षा में गड़बड़ी ,कोताही एवं कर्तव्य में लापरवाही करने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी । परीक्षा में शामिल किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। परंतु यह दुख की बात है कि कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए ऐसा माहौल बना रहे हैं। इस पर कोई आगामी भर्ती परीक्षा ना हो सके । यह लोग लाखों अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जैसा कि हम सब जानते हैं कि कई राज्य में ऐसे गैंग बन गए हैं ,जो संगठित तरीके से पेपर लीक, नकल ठगी में शामिल है उन सभी के लिए चिंता का विषय है। इसकी जांच कर तक जाना जरूरी है । राज्य सरकार बजट सत्र में नकल ,पेपर लीक आदि के संबंध में कठोर प्रावधानों का बिल लाएगी। हम युवाओं के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित हैं । भविष्य में भर्ती परीक्षा तरीके से संपन्न हो सके इसके लिए सुझाव देने हेतु राजस्थान हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय कमेटी बनाई जा रही है ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here