वनाई स्कूल के छात्रो को कला किट वितरण किये बच्चो के चेहरे खिले

0
95
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

गौतमशर्मा

राजसमन्द। जिले के वणाई में स्कूल सोमवार को शिक्षा परिषद जयपुर के आदेशानुसार नई शिक्षा नीति 2020 में प्रारंभिक स्तर पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर बल दिया गया। इसी के तहत 2024-25 में फाउंडेशन लिट्रेसी न्यूमेसी के अंर्तगत बालक बालिकाओं में गतिविधि आधारित गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराए जाने हेतु कला किट का वितरण किया गया। प्रभारी गिरिश कुमार पालीवाल ने बताया कि कक्षा 1 -5 तक में अध्यनरत विद्यार्थियों हेतु सीखने को सरल, सहज, रोचक, आनंददायी बनाने के लिए कला किट उपलब्ध कराया गया जिसमें बच्चों को 3 पेंसिले 2 रबर, 1 शॉर्पनर, 1 स्केच कलर पेन, 1 पुस्तिका अभिव्यक्ति का वितरण किया गया। कला किट देने का उद्देश्य कला के माध्यम से विद्यार्थियों में सीखने के प्रति रूचि जागृत करना, विद्यार्थियों में क्रियात्मक व सृजनात्मक कौशलो का विकास करना, स्वयं करके ज्ञान सृजन के अवसर उपलब्ध करना, गतिवधि आधारित शिक्षण के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेन्द्र कुमार सोलंकी, गणेश कुमावत, परमानन्द मीणा, मुकेश कुमार रेगर, राकेश कुमार, हिम्मत सालवी, जवाहर चौधरी, उदय लाल पालीवाल, नारायण लाल, शंभु सिंह राठौड़, दीपक व्यास, चित्रा बड़गुर्जर, कल्पना सजवान, उषा राव आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here